
जनादेश टाइम्स- अध्यात्म टीम- @ambrishpsingh
घड़ी
~~~~~
घड़ी को कहां और कैसे रखना आपके लिए सुख लाती है और कहां और कैसे रखना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
ज्योतिष के नियम कहते हैं कि घड़ी का आकार भी आपके लिए लक लेकर आता है। घड़ी खरीदते समय ध्यान रखें कि यह गोल, अंडाकार, अष्टभुजाकार या फिर षट्भुजाकार हो। यह आपके लिए पॉज़िटिव एनर्जी और खुशियों को लेकर आता है।
– घर और व्यापार में यदि आप दक्षिण दिवार पर घड़ी टांगते है तो आपका चन्द्रमा गुरु और शुक्र ग्रह बलहीन हो जाता है :-
1.आपका मन हमेशा अशांत रहेगा और मन में हमेशा नेगेटिव सोच आएगी।
2.घर में पूजा या धार्मिक कार्य में मन नहीं लगेगा और घर में हर सदस्य हमेशा का आपस में मतभेद होता रहेगा।
3.किसी को भी अपने कार्य में सफलता नहीं मिलेगी।
– यदि आप घड़ी पश्चिम दिवार पर टांगते है तो आपका शुक्र सूर्य बुध बलहीन हो जाते है।
1.घर में रहने वाली महिलाये अक्सर बीमार रहती है और पति पत्नी में भी अच्छी नहीं बन पाती है।
2.अकसर काम में उच्च अधिकारियो के विवाद होता है या उनको प्रसन्न करने में हम असफल रहते है ।
3.घर में बच्चो का दिमाग पढ़ाई पर नहीं लग पाता है और न ही वो ठीक से बर्ताव करते है।
– यदि आप घडी पूर्व दिशा पर टांगते है तो आपने मंगल गुरु और शनि ग्रह बलवान हो जाते है :-
1.काम में बहुत तरक्की होती है धन बढ़ता है ।
2.बच्चो की शिक्षा बहुत अच्छी होती है घर में शांति और खुशहाली का वातावरण रहता है ।
– यदि आप घर में उत्तर दिशा की और घडी टांगते है तो आपके सूर्य राहु शनि बलवान होते है :-
1.स्वास्थय के लिए अच्छा रहता है
2.जीवन में जल्दी ही तरक्की मिलती है और पारिवारिक सुख भी अच्छा होता है और धन भी अच्छा होता है।

कुछ जगह पर घड़ी बिलकुल नहीं टांगना चाहिए : –
1.यदि आप टी.वी. के उपर घड़ी टांगते है तो आप आलसी ही जायेंगे और आपका मन किसी से बात करने का नहीं करेगा और काम को कभी भी समय पर नहीं कर पायेंगे।
2.यदि आप फ्रिज के ऊपर घड़ी टांगते है तो आपकी आर्थिक स्थिति बहुत धीरे धीरे होगी और लोग अक्सर आपको धोखा देंगे।
3.यदि आप दरवाजे के ऊपर या सामने घडी टांगते है तो घर में एकता की कमी रहती है
4.कभी आप यदि समय आगे रखे तो सम संख्या यानि 2 मिनट ,10 मिनट रखे यदि आपने विषम संख्या में टाइम आगे रखा जैसे 5मिनट ,15 मिनट तो आपके सभी कामो में बाधा बढ़ जाएगी।
उपाय :
~~~~~
1.यदि आपको काम में तरक्की और घर में बरकत देखना है तो घर में उत्तर की तरफ चकोर घडी लगाए।
2.यदि हर काम में विजय प्राप्त करनी हो तो उत्तर की तरफ षठ कोणीय घडी लगाये।

ओमवीर(प्रताप)एस्ट्रोलाजर, वास्तुशास्त्र कंसलटेंट एंड मोटीवेशनल स्पीकर, समाधान क्लब, हरिद्वार, उत्तराखंड- व्हाट्सअप- +91- 9987366641 Email- omveersmadhanclub@gmail.com ट्वीटर-: @omveerpratap
🦚
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
🦚