बांग्लादेश के राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के बारे में क्या भविष्यवाणी की थी, नीम करौली बाबाजी ने..!

फाइल फोटो- नीम करौली बाबा

जनादेश टाइम्स- अध्यात्म टीम- @ambrishpsingh

जय गुरूदेव , जय बाबाजी

गुरुब्रह्मा ग्रुरुविष्णु: गुरुदेवो महेश्वर: ।

गुरू: साक्षात् परं ब्रह्म तसमै श्री गुरवे नम: ॥

जयगुरूदेव जयगुरूदेव

बाबाजी हम आपके शरण में हैं हमारी रक्षा करें – बाबाजी के अनसुने किस्से है..!

यूं तो बाबा जी के बहुत से अनसुने किस्से हैं

बाबा नीम करौली जी दिल्ली के बिड़ला मंदिर में बनी कुटिया में विश्राम कर रहे थे । उनके पास कुछ बांग्लादेशी मित्र के साथ बाबा के एक भक्त आए । वह बांग्लादेशी बहुत व्याकुल स्थिति में था । इससे पहले कि वह बांग्लादेशी बाबा को अपनी समस्या बताता, बाबा ने उससे कहा तुम्हारा भाई-दुश्मनों की कैद से जल्दी बाहर आयेगा । वह देश का शहंशाह बनेगा और इतना कह कर बाबा बोले जाओ अब तुम्हें अपना समय भाई की अगवानी की तैयारियों में लगाना है । उस समय के हालात में उस शख्स को यह सब मुमकिन नहीं लग रहा था । ऐसा कैसे होगा, कब होगा..? तमाम तरह के सवाल थे उसके मन में क्योंकि उसका भाई पाकिस्तान के मियांवाली जेल की काल कोठरी में था और सरकार ने उसे सजा-ए-मौत ऐलान कर दिया था लेकिन बाबा ने उसे आगे सवाल पूछने का मौका नहीं दिया और बाहर जाने का इशारा कर दिया । क्या आप जानते हैं बाबा से सवाल करने वाला वो शख्स कौन था..? वह आजाद बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के छोटे भाई थे ।

जय बाबाजी नीम करौली , जयगुरूदेव , जय बजरंगबली।

ओमवीर(प्रताप)एस्ट्रोलाजर, वास्तुशास्त्र कंसलटेंट एंड मोटीवेशनल स्पीकर, समाधान क्लब, हरिद्वार, उत्तराखंड-  व्हाट्सअप- +91- 9987366641  Email- omveersmadhanclub@gmail.com ट्वीटर-: @omveerpratap

Leave a Reply