जनादेश टाइम्स- @ambrishpsingh
- उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष है, हृदय नारायण दीक्षित
- कृषि मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी में मुख्यअतिथि- उप्र. विधान सभा अध्यक्ष
- दस करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया– हृदय नारायण दीक्षित
- उन्नाव के असोहा में हुआ कृषि मेला,गोष्ठी व प्रदर्शनी का कार्यक्रम
- कृषि मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी के अयोजक- संजय शुक्ल, वरिष्ठ बीजेपी नेता
उन्नाव, असोहा- उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने असोहा के देहवा मन्दिर प्रांगड़ में आयोजित लोकार्पण व कृषि मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी में पहुंचे उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ने लोगो को संबोधित करते हुए पुराने संस्मरण सुना कर लोगो को पुरानी यादे ताजा करा दी । साथही हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि यह मेरी कर्म भूमि है, यही से हमने आंदोलन, धरने शुरु किए । इस पावन धरती को मेरा नमन है । उक्त बाते असोहा के देहवा देवी मंदिर के प्रांगड़ मे उप्र. विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कही । साथही हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि हमको लोग चुका मान लिए थे । हम पद में आए, सरकार में आए । लेकिन दूसरे दल के नेताओ की तरह बदले की भावना से काम नहीं किया ।
जानकारी के मुताबिक उप्र. विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने लगभग दस करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया और कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकारों ने जनहित मे सभी कार्य किए । गांव, हाव बिधूत मिल रहे है, घर-घर उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिले है, किसान सम्मान निधि से करोड़ों किसान लाभान्वित हो रहे है, नई सड़के स्वीकृत हो रही है और पुरानी सड़के बन रही है, सरकार ने जो वादे किए थे, वह पूरे किए ।
वही भारी-भीड़ देखकर विधान सभा अध्यक्ष ने कहाकि हम तो लोकार्पण में आए थे । लेकिन यहां तो हजारों की संख्या में विशाल जन सभा हो गई । इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि रहे पुरवा विधान सभा के विधायक अनिल सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती, मोदी जी ने सारे वादे पूरे किए है। अब तो विरोधियों के पास कोई मुद्दा ही नहीं रह गया । जिसका वह विरोध करे, तो कैसे व किस मुद्दे पर विरोध करें । वही कार्यक्रम में मुख्यरूप से कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, शिक्षा विभाग, परियोजना विभाग सहित अन्य विभागों के स्टाल व प्रदर्शनी देखने के लिए लोगो की भीड़ लगी रही ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी, नंदकिशोर उप कृषि निदेशक उन्नाव, रविन्द्र मिश्र खंड विकास अधिकारी, राजेश चौरसिया उप जिला अधिकारी पुरवा, सुषमा सेंगर खंड शिक्षा अधिकारी, सीओ रमेश प्रल्यंकर, रंजन द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । कार्यक्रम को गंगा प्रसाद वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी, देश राज रावत, राम भरोसे रावत, बच्चा त्रिवेदी आदि ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन कृषि मेला,गोष्ठी व प्रदर्शनी के आयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय शुक्ल ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलीप दीक्षित, राजन अवस्थी, सोनू मिश्रा, जनार्दन शुक्ला, राकेश यादव, बिकास अवस्थी, आशीष यादव, ललित सिंह, अतुल सिंह, उपेंद्र अवस्थी, अशीष पांडेय, अर्पित शुक्ल, शिवम तिवारी, वेद प्रकाश रावत, उमेश साहू, सरनाम सिंह, प्रवीण शुक्ल, सुधीर त्रिपाठी, नरेश त्रिवेदी, दिनेश, आशीष, दिनेश कनौजिया सहित हजारों की संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।