टूट गई बुढ़ापे की लाठी, नही रहा सीआरपीएफ जवान योगेंद्र

फाइल फोटो, योगेंद्र कुमार साहू (अजय)

अम्बरीष सिंह, वरिष्ठ पत्रकार

कहते है कि बेटा बड़ा होकर माता-पिता के बुढ़ापे की लाठी बनता है। लेकिन उन्नाव जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी । जिस वजह से उन्नाव जनपद का बैगांव क्षेत्र शोक में डूब गया । जहां पर एक बूढ़े माता-पिता की बुढ़ापे की लाठी ही टूट गई। बूढे़ पिता पर दुखो: का पहाड़ टूट पड़ा । बुढ़ापे की लाठी टूट गई और पूरा परिवार सदमे में आ गया। पत्नी और नन्हें बच्चे के सारे सपने चकना चूर हो गए। दरअसल उन्नाव के बैगांव के रहने वाले योगेंद्र कुमार साहू (अजय) सीआरपीएफ में श्रीनगर में तैनात थे। और देश की सेवा कर रहे थे । दरअसल हुआ यू कि योगेंद्र अपने गांव माता-पिता, पत्नी व बच्चों के पास छुट्टियां बिताने घर आए थे। जहां पर लगभग 32 वर्षीय योगेंद्र की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गई। योगेंद्र की मृत्यु से पिता अशोक साहू सहित पूरा परिवार सदमें में है । वही योगेंद्र के पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है । योगेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी एक बच्चा बूढ़े माता-पिता और एक भाई को छोड़ गए है । वही पूरे गांव व क्षेत्र के लोग शोक में डूबे हुए है।

Leave a Reply