प्रदेश में 01, 02 व 03 दिसम्बर, 2020 को विशेष अभियान चलाया जा रहा है होगी फोकस टेस्टिंग

  • 01, 02 व 03 दिसम्बर, 2020 को विशेष अभियान चलाया जा रहा है
  • बैण्ड-बाजा, लाइट, टैण्ट, मैरिज हाॅल, डीजे, के स्टाॅफों की करायी जायेगी फोकस टेस्टिंग
  • चिन्हित स्थानों की फोकस टेस्टिंग करायी जायेगी 04 से 10 दिसम्बर तक
  • कोविड-19 से बचाव हेतु सतर्कता बरते
  • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड़भाड़ से दूरी बनाये रखें

जनादेश टाइम्स- लखनऊ- प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,43,787 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,94,66,550 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1703 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 23,670 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 11,025 लोग हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2357 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2059 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 5,14,087 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.23 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 4,71,880 टीम दिवस के माध्यम से 2,97,26,115 घरों के 14,52,41,530 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। ई-संजीवनी के माध्यम से कल एक दिन में 1789 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 2,28,817 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 13.4 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 46.83 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 29.37 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 10.34 प्रतिशत है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में फोकस टेस्टिंग के अभियान 29 अक्टूबर से 12 नवम्बर, 2020 तक तथा 19 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2020 तक चलाकर टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, रिक्शा चालकों, मेंहदी/ब्यूटी पार्लर, मिठाई की दुकानों/रेस्टोरेंट में कार्य करने वाले लोग, धर्म स्थलों, शाॅपिंग माॅल, इलेक्ट्राॅनिक्स और व्हीकल शोरूम, स्ट्रीट वेण्डर्स, दवा की दुकान/नर्सिंग होम, वेण्डर्स/फल/सब्जी वेण्डर्स में संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है। फोकस टेस्टिंग अभियान के अन्तर्गत 12,290 संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है। उन्होंने बताया कि फोकस टेस्टिंग के माध्यम से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों तथा महत्वपूर्ण स्थानों की फोकस टेस्टिंग कर संक्रमित लोगों की पहचान करने से त्यौहारों के समय कोविड-19 संक्रमण को बढ़ने से रोकने में सहायता मिली। 01, 02 व 03 दिसम्बर, 2020 को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत बैण्ड-बाजा, लाइट, टैण्ट, मैरिज हाॅल, डीजे, के स्टाॅफों की फोकस टेस्टिंग करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में संक्रमित क्षेत्रों की मैपिंग की जा रही है। जिसके माध्यम से संक्रमित इलाकों, मोहल्लों को उक्त मैपिंग के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है। इन चिन्हित स्थानों की फोकस टेस्टिंग 04 से 10 दिसम्बर तक करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु सतर्कता बरते तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड़भाड़ से दूरी बनाये रखें। विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं तथा पहले से बीमार व्यक्तियों को सार्वजनिक कार्यक्रम/स्थनों से दूर रखकर संक्रमण से सुरक्षित किया जा सकता है।

Leave a Reply