जनादेश टाइम्स-: @ambrishpsingh :
राजेंद्र शुक्ला, प्रदीप मिश्रा-: उन्नाव में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के कार्यालय के उद्धघाटन में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक को सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष संजीव त्रिवेदी ने प्रतीक चिन्ह देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को देश की जनता को बैंकिंग से जोड़ने के लिए जन-धन योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत करोड़ लोगों के खाते खोले गए. देश में बैंकों ने कैंप लगाकर वंचित लोगों के खाते खोलकर उन्हें बैंकिंग सुविधा से जोड़ने का काम किया था. देश के गरीब भी गैस चूल्हे पर खाना बना सकें, इस मकसद से मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना का आगाज किया था. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस दिया गया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 3 करोड़ परिवार को इस योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए गए । मंत्री ने कहा मोदी सरकार ने हर घर को बिजली पहुंचाने के लिए 2017 में सौभाग्य योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया और सरकार का दावा है कि वह हर घर तक बिजली पहुंचाने में सफल रही है. मोदी सरकार के केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक करोड़ घरों के निर्माण लक्ष्य रखा, जिसे 2022 में पूरा किया जाना है. मोदी सरकार की इस योजना का लाभ भी काफी लोगों को मिला. देश के हर शख्स को बेहतर इलाज के लिए मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत गरीब परिवार के हर सदस्य को सरकारी या निजी अस्पताल में सालाना पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त हो सकता है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर विधायक पंकज गुप्ता, जिलाअध्यक्ष राजकिशोर रावत, महामंत्री बिपिन मिश्रा, शैक्षिक महासंघ सरोसी के अध्यक्ष कपिल त्रिवेदी, भरत चित्रांसी, आदित्य राजपूत, प्रदीप द्विवेदी, जितेंद्र पटेल, आशुतोष दीक्षित, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।