
जनादेश टाइम्स- @ambrishpsingh
- कृषि मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
- बुधवार को उन्नाव के असोहा में था कार्यक्रम
- मुख्यअतिथि उत्तरप्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नाराण दीक्षित
- आयोजन एवं संचालन किया- संजय शुक्ला, वरिष्ठ बीजेपी नेता
- गलत काम करने वाले अधिकारी बख्शे नही जाएगे- संजय शुक्ला
- गरीबो, असहायों को सताने वाले कर्मचारी होगे दंडित- संजय शुक्ला
- विपक्षी दलो पर साधा निशाना संजय शुक्ला ने
उन्नाव- असोहा- बुधवार को असोहा मुख्यालय में आयोजित कृषि मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन एवं संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शुक्ला ने किया । जिसमें मुख्यअतिथि उत्तरप्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नाराण दीक्षित मौजूद रहे । वही बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय शुक्ला ने विपक्षी दलो को आड़े हाथो लिया ।

विपक्षी दलो पर निशाना साधते हुए संजय शुक्ला ने अपने ओजस्वी उदबोधन में सपा, बसपा कार्यकाल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहाकि अब सपा, बसपा की सरकार नही है । साथही विपक्षी दलो पर चुटकी लेते हुए कहाकि अब बिजली के खंभो पर तार है। संजय शुक्ला ने कहा अब भाजपा की सरकार है, धरना देने की आवश्यकता नही है । सनद रहे कि अब हमारी बीजेपी की सरकार है, जो भी अधिकारी-कर्मचारी गलत काम करेगा गरीबो, महिलाओ, विकलांगो, असहायों को सताएगा । उसको बख्शा नही जाएगा, दंडित किया जाएगा । संजय शुक्ला ने भाजपा सरकार की उपलब्धिय गिनाते हुए, कहाकि हमारी बीजेपी की सरकार में 20वर्षो के बाद नहरों में पानी आया है, गांव-गांव बिजली पहुची, खंभो पर अब बिजली के तार है, घर-घर उज्जवला गैस पहुची, असोहा-जोरावरगंज-रतावर सम्पर्क मार्ग, बरौली-भवानीगंज मार्ग स्वीकृत हुआ । क्षेत्र की मंगतखेड़ा-कांथा मार्ग, असोहा मार्ग, मौरांवा-मोहनलालगंज मार्ग आदि मार्ग पर कार्य चल रहा है ।

वरिष्ठ बीजेपी नेता संजय शुक्ला ने बीजेपी सरकार की अनेको उपलब्धियां बताई और सरकार के काम गिनाएं वही इस कार्यक्रम में हजारों क्षेत्रीय लोग व वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए ।