विकास दुबे पर ढाई लाख का ईनाम घोषित

फाइल फोटो

कानपुर- विकास दुबे को जमीन निगल गई या आसमान खा गया, कुछ ऐसा ही हो रहा है पुलिस के लिए जो लगातार विकास दुबे को ढूढ रही है कानपुर एनकाउंटर का मुख्य आरोपी वारदात से अभी तक फरार है। फिलहाल पुलिस की टीमे और एसटीएफ विकास दुबे को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही और सर्च आपरेशन चला रही है साथही विकास दुबे पर ढाई लाख का ईनाम ।

Leave a Reply