वनप्लस जल्द ही अपना सस्ता स्मार्टफोन लाने जा रही है। इसका नाम वनप्लस नॉर्ड (Oneplus Nord) होगा। इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं, हालांकि फैंस इसके डिज़ाइन का भी इंतज़ार कर रहे हैं। अब ये इंतज़ार भी खत्म हो गया है। दरअसल शॉपिंग वेबसाइट Amazon India ने नए वनप्लस फोन के लिए प्री-लॉन्च पेज तैयार किया है, जहां इस फोन की तस्वीर सामने आ गयी है। तस्वीर में फ़ोन का रियर डिज़ाइन साफ देखा जा सकता है।
फ्रंट डिज़ाइन पहले ही हो गया था लीक
इस लेटेस्ट तस्वीर से पता चला है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो वर्टिकल शेप में होगा। फोन का रियर पैनल ड्यूल कर्व्ड एज डिजाइन वाला होगा। बता दें कि फोन का फ्रंट डिजाइन पहले ही लीक हो चुका है। ऑनलाइन लीक हुई तस्वीर से पता चला था कि फोन में फुल स्क्रीन ड्यूल पंच-होल डिजाइन मिलेगा।