जनादेश टाइम्स- @ratnakartripathi– उन्नाव- सैकड़ों की संख्या में सड़क पर तिरंगा लेकर मार्च करते युवाओं ने इस घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना की और खालिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। इसके पश्चात आक्रोशित युवाओं ने बड़ा चौराहा पर खालिस्तान के झंडे को फूंकते हुए सरकार से ऐसे तत्वों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की ताकि दोबारा कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके। इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी मण्डल प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इन खालिस्तानी तत्वों ने न सिर्फ देश बल्कि सिख समाज को बदनाम करने का काम किया है । ये आईएसआई और राष्ट्र विरोधी तत्वों के बहकावे में राष्ट्र के विरुद्ध युद्ध छेड़ने जैसा कार्य कर रहे हैं । सरकार को इन्हें चिन्हित करते हुए इन पर नजीर बनने वाली कार्यवाही करनी चाहिए । किसान की ढाल में राष्ट्रविरोधी तत्वों ने ये साजिश रची है। जिला प्रभारी मनीष चन्देल ने कहा कि तिरंगे का अपमान कोई हिंदुस्तानी कभी नहीं बर्दास्त कर सकता अब आवश्यकता ऐसे खालिस्तानी तत्वों को बेनकाब करते हुए इन्हें कुचलने की है। जिला संयोजक राहुल पांडेय ने कहा कि अपने आस पास ऐसे तत्वों व उनके समर्थकों को चिन्हित करते हुए इनका आर्थिक व सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए। जिलाध्यक्ष मिलन कुमार अंगद ने कहा कि खालिस्तानी तत्व लगातार देश व समाज के माहौल में वैमनस्य फैलाने का कार्य कर रहे हैं, अब समय आ गया है कि इनको चिन्हित कर इनपर सख्त कार्यवाही कर इनकी कमर तोड़ दी जाए। इस अवसर पर विहिम प्रांतीय मंन्त्री चन्द्र प्रकाश गुप्ता, विनोद शर्मा, निखिल गुप्ता, डॉ आशीष गौर, वेद श्रीवास्तव, धर्मेंद्र अवस्थी, गोलू पाण्डेय, प्रसून तिवारी, विकास दुबे, मनोज निगम, ओम चौहान, जितेंद्र रावत, विपिन कुमार, जितेंद्र राजपूत, सूरज भदौरिया, अमित सिंह, शिवविनीत बाजपेई, योगेश द्विवेदी, जगदीप निगम, राहुल राजपाल, सोनू तिवारी, सूरज सिंह, प्रभात त्रिवेदी, अंकित त्रिवेदी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.