जनादेश टाइम्स- राजेद्र शुक्ला, लोकेंद्र सिंह- उन्नाव- कस्बा मोहान में जंगे आजादी के पुरोधा मौलाना हसरत मोहानी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर मनाया गया। मोहान चेयरमैन हयात रसूल, इंस्पेक्टर मुकुल वर्मा सहित दर्जनों कस्बेवासियों के साथ केक काट कर मनाया। इसके अलावा मौलाना हसरत मोहानी की जन्म स्थली कस्बा मोहान में सपा जिला उपाध्यक्ष अनवर सिद्दीकी ने दर्जनों सपाइयों के साथ जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर चेयरमैन हयात रसूल ने बताया कि देश की आजादी में मौलाना हसरत मोहानी ने जो योगदान किया है उसे कभी भुलाया नही जा सकता।देश के नक्से में कस्बे की पहचान मौलाना की वजह से है । उनकी शायरी, गजल आज भी देश भक्त गुनगुनाते रहते हैं।
इस अवसर पर चेयरमैन हयात रसूल, शैलेन्द्र सिंह, अमीद, ताजू, लल्लन, राम धीरज, सन्दीप निगम सहित दर्जनों कस्बेवासी मौजूद रहे।
मोहान में आजादी के पुरोधा मौलाना हसरत मोहानी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया
By janadeshtimes.com / Updated:
No Comments
Leave a Reply Cancel reply
You must be logged in to post a comment.