हसनगंज क्षेत्र में नही थम रहा अवैध खनन..!

जनादेश टाइम्स- राजेंद्र शुक्ला, लोकेंद्र सिंह- उन्नाव, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के नेपालापुर गांव के बाहर बृहस्पतिवार रात को जानकारी के मुताबिक ठेकेदार ने बिना परमिशन के ही जेसीबी से 15 सौ ट्रॉली मिट्टी खनन कर खुदवा कर डंप कर ली। चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस हवा में तीर चलाती रही । तहसीलदार निधि पाण्डेय ने मौके पर लेखपाल सचिन को भेज कर जाँच रिपोर्ट तलब की । लेखपाल ने मौके पर पहुचकर जांच की । जहां जेसीबी से अवैध खनन पाया और जिसकी जांच रिपोर्ट तैयार कर कानूनगो को सौप दी । तहसीलदार निधि पांडेय ने बताया कि लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच रिपोर्ट मांगी गई है । लेखपाल की जाँच के दौरान खनन मिला है । वही उच्चअधिकारियो ने लेखपाल से रिपोर्ट दर्ज करवाने का आदेश दिया है । वही इस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि कोई तहरीर अभी प्राप्त नही हुई है । जैसे ही कोई तहरीर देगा, तो अवैध खनन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply