उन्नाव। जनादेश टाइम्स-ब्यूरों- बुजुर्ग राधामोहन मिश्र ने डीएम रवींद्र कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनको बेटे द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी शिकायत मिलने पर डीएम व एएसपी खुद बुजुर्ग के साथ उसके घर पहुंच गए। पिता के साथ गलत बर्ताव करने वाले बेटे को जब फोन कर बुलाया गया तो वह दहशत में सामने नहीं आया। जिसके बाद बुजुर्ग दंपती की सुरक्षा के लिए डीएम ने एक सिपाही उनके घर पर सुरक्षा के मद्देनजर एक सिपाही तैनात कर दिया है।
दरअसल कल्याणी देवी निवासी बुजुर्ग राधामोहन मिश्र ने डीएम रवींद्र कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्होंने अपने बेटे व बहू के गलत बर्ताव से तंग आकर संपत्ति से बेदखल कर दिया था। जिसके बाद बेटा 12 दिन पत्नी समेत घर से बाहर रहा। तीन दिन पहले फिर से घर तो आया, लेकिन अपनी हरकतो से बाज नही आया और फिर से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बुजुर्ग की दास्तां सुन डीएम व एएसपी शशि शेखर सिंह और बुजुर्ग के साथ उसके घर पहुंच गए। लेकिन बेटे के घर पर न मिलने पर डीएम के निर्देश पर एएसपी ने बुजुर्ग के बेटे को फोन कर बुलवाया। तो बेटे ने मंदिर में होने की बात को कह, फोन काट दिया और प्रशासन व पुलिस की दहशत में घर नहीं पहुंचा। वही एएसपी ने बताया कि बुजुर्ग के कहने पर फिलहाल उसके बेटे को एक अवसर दिया गया है। दोबारा शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वही जिलाअधिकारी रवींद्र कुमार ने बुजुर्ग दंपती की शिकायत को सुनकर, तत्काल उनके साथ घर जाकर बुजुर्ग दंपती को न्याय देने का जो अतुलनीय प्रयास किया, वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की संवेदना, करुणा एवं दया को चरितार्थ करते हुए सम्पूर्ण ब्यूरोक्रेसी को गौरवभूषित करता है । ऐसे ही कार्य सकारात्मक, भय मुक्त समाज व स्वावलंबी उत्तर प्रदेश की नींव रखते हैं।