जनादेश टाइम्स- अध्यात्म टीम- @ambrishpsingh
नवरात्र के नौ दिनों में दैवीय शक्तियां साक्षात रूप में धरती पर विराजमान होती हैं। इन दिनों की गई प्रार्थना, भजन, स्त्रोत, उपासना, विनती से मां दुर्गा भक्तों पर बहुत जल्दी कृपा बरसाती हैं और धन, दौलत की कमी को दूर कर श्री व सौभाग्य प्रदान करती हैं। मार्कण्डेय पुराण, देवी पुराण, देवी भागवत, मत्स्य पुराण आदि पुराणों में मां भगवती दुर्गा जी के महत्व का वर्णन हमें प्राप्त होता है। शास्त्र कहते हैं नवरात्र के नौ दिनों में मां को खुश करने के लिए जहां उनकी पूजा-अर्चना आवश्यक है, वहीं धार्मिक कर्म-काण्ड करते रहना चाहिए। नवरात्र की सप्तमी और अष्टमी के दिन मां कुमारिका रूप में पूजी जाती हैं। 2 से 9 साल तक की कन्याओं का पूजन करें। अपनी मनचाही इच्छाओं को पूरा करने के लिए कन्याओं को दें ये उपहार-
विद्या प्राप्त करने के लिए सफेद फूल कन्याओं को भेंट स्वरूप दें।
मनचाही लड़की से शादी करने के लिए लाल पुष्प छोटी कन्याओं को भेंट स्वरूप दें।
अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करने के लिए मीठे लाल अथवा पीले रंग के फल कन्याओं को भेंट स्वरूप दें।
धन प्राप्ति के लिए केला अथवा नारियल कन्याओं को भेंट स्वरूप दें।
मां दुर्गा को खुश करने के लिए मिठाई, खीर, हलवा अथवा केशरिया चावल कन्याओं को भेंट स्वरूप दें।
बिज़नेस में सफलता के लिए कन्याओं को भेंट स्वरूप रूमाल या रंग-बिरंगे रीबन दें।
अखण्ड सौभाग्य की चाह रखने वाली महिलाएं और निसंतान दंपति संतान प्राप्ति के लिए छोटी कन्याओं को पांच प्रकार की श्रृंगार सामग्री भेंट करें जैसे बिंदी, चूड़ी, मेहंदी, बालों को सजाने का सामान, खुशबूदार साबुन, काजल, नेलपॉलिश, टैल्कम पाउडर आदि।
मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कन्याओं को भेंट स्वरूप खिलौने दें।
मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए कन्याओं को शिक्षण संबंधी वस्तुएं भेंट स्वरूप दें जैसे पेन, स्केच पेन, पेंसिल, कॉपी, ड्राइंग बुक्स, कंपास, वाटर बॉटल, कलर बॉक्स, लंच बॉक्स आदि।
कुमार अथर्व
एस्ट्रोलाजर, वास्तुशास्त्र विशेषज्ञ व मोटीवेशनल स्पीकर, समाधान क्लब हरिद्वार, उत्तराखंड व्हाट्सअप-: +91-9987366641 ई-मेल-: kumaratharva@gmail.com टवीटर-: @kumaratharva2
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय