घर में रखा है गंगाजल.! तो ध्यान रखें कुछ प्रमुख बातें..जानिए गंगाजल से जुड़ी अद्भुत जानकारी..!

फाइल फोटो

  • घर में गंगाजल रखने से कुंडली के दोष और धन हानि के योग खत्म हो सकते है..!
  • यहां जानिए गंगाजल से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो हमेशा ध्यान रखनी चाहिए ।

जनादेश टाइम्स- अध्यात्म टीम-
1. गंगाजल प्लास्टिक की बोतल नहीं रखना चाहिए, ये अशुभ होता है। जल को तांबे, चांदी या सोने के बर्तन में रखना ज्यादा शुभ रहता है।
2. घर में जहां गंगाजल रखा है, वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। गंगा जल पूजनीय है। इस कारण घर में पवित्रता बनाए रखनी चाहिए।
3. जिस कमरे में भी गंगाजल रखा है, वहां रात में भी अधेरा नहीं रखना चाहिए। आप चाहें तो छोटा सा बल्ब कमरे में जला सकते हैं।
4. घर में मांस-मदिरा का सेवन ना करें, एेसा करना आपके दुर्भाग्य बढ़ने की संभावनाएं बनी रहती हैं।
5. पूजा-पाठ में गंगाजल का उपयोग करने से पहले हाथों को साफ कर लेना चाहिए। इसके बाद मां गंगा का ध्यान करते हुए इसका प्रयोग करें।
6. समय-समय गंगाजल की कुछ बूंदों का छिड़काव घर में करना चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है।
7. हर शनिवार एक लोटे में साफ जल भरें और उसमें थोड़ा सा गंगाजल डाल लें। ये पानी पीपल को चढ़ाएं। ऐसा करने से शनि के साथ कुंडली के अन्य दोषों से भी मुक्ति मिल सकती है।
8. नियमित रूप गंगाजल का छिड़काव घर में करने से सभी वास्तु दोषों का असर खत्म हो सकता है। इसके असर से नकारात्मकता खत्म होती है।
9. अगर कोई व्यक्ति नींद में बार-बार डरता है तो उसे सोने से पहले बिस्तर पर थोड़े से गंगाजल का छिड़काव कर देना चाहिए। ऐसे बिस्तमर पर सोने से नकारात्मक विचार खत्म होते है।
10. शिवजी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा उपाय ये है कि रोज शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएं। इस छोटे भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं।

ओमवीर (प्रताप) एस्ट्रोलाजर, वास्तुशास्त्र कंसलटेंट एंड मोटीवेशनल स्पीकर, समाधान क्लब, हरिद्वार, उत्तराखंड-  व्हाट्सअप- +91- 9987366641 Email- omveersmadhanclub@gmail.com

जय जय श्री राधे कृष्ण, जय जय श्री राधे कृष्ण, जय जय श्री राधे कृष्ण

Leave a Reply