शायर मुनव्वर राणा की पुत्री फौजिया राणा ने कांग्रेस की सदस्यता ली-बिहार

जनादेश टाइम्स, बिहार डेस्क-

बिहार- प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित एक मिलन समारोह में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा के समक्ष सामाजिक कार्यकर्ता एवं मशहूर शायर मुनव्वर राणा की पुत्री फौजिया राणा अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सीएए-एनआरसी को लेकर चले देशव्यापी आंदोलनों में लखनऊ में फौजिया राणा गिरफ्तार हुई थी। इस अवसर पर डा. मदन मोहन झा ने कहा कि मुनव्वर राणा जी की पुत्री फौजिया राणा के कांग्रेस पार्टी में आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के बिहार प्रभारी व राज्य सभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल, कांग्रेस एससी- एसटी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन उदित राज, विधानमंडल के नेता सदानन्द सिंह, चुनाव प्रचार अभियान समिति के चेयरमैन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह, कौकब कादरी, सुबोध कुमार, प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़, जया मिश्रा, मिहिर झा, शंकर झा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply