प्रसपा सत्ता में आई तो प्रत्येक गरीब परिवार को मिलेगी नौकरी- शिवपाल यादव

PHOTO BY- Ambrish singh, Janadesh Times

जनादेश टाइम्स- @ambrishpsingh

  • शिवपाल यादव का अंग वस्त्र व प्रतीक चिंह देकर किया गया सम्मान- बीतेंद्र प्रताप
  • लगभग डेढ़ हजार कम्बल का वितरण गरीबो व विकलांगो को दिया गया- बीतेंद्र
  • प्रसपा के महासचिव है बीतेंद्र प्रताप सिंह

उन्नाव- असोहा- सीधा- तीखा हमला बोलते हुए देश की केंद्र सरकार व बीजेपी पर लगातार सवाल किए प्रसपा अध्यक्ष ने साथही कहाकि देश की सरकार खोखले वादे करने वाली है, इसकी कथनी और करनी में अंतर है यह जन विरोधी और अन्न दाताओ की दुश्मन है, यह बात उन्नाव के विकास खंड असोहा के किसान सेवा केंद्र पर आयोजित समरसता भोज व सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आए प्रगति शील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहीं ।

PHOTO BY- Ambrish singh, Janadesh Times


प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा मोदी जी कुछ धनी लोगों की गोदी में खेल रहे है, उन्हीं के इशारे पर किसान बिल लागू करके किसानों को मालिक के बजाय मजदूर बनाना चाहते है, चुनाव से पूर्व मोदी जी ने कहा था कि सौ दिन में भ्रष्टाचार समाप्त कर देंगे, जबकि भ्रष्टाचार और बढ़ गया है, देश की जीडीपी माईनस में पहुंच गई है । मोदी सबकुछ बेंच कर गुलाम बनाना चाहते है । वही प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव महासचिव शारदा प्रताप शुक्ला ने कहाकि आने वाले विधान सभा के चुनाव सत्ता की चाभी प्रसपा के पास होगी ।

PHOTO BY- Ambrish singh, Janadesh Times

कार्यक्रम के आयोजक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महासचिव बीतेंद्र प्रताप सिंह (पिंटू यादव) ने मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया । समारोह में लगभग एक हजार गरीब महिलाओं, वृद्ध विकलांगो को कम्बल वितरण के साथ क्षेत्र के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व पत्रकारों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया । कार्यक्रम को मुख्यरूप से प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल लोधी, राष्ट्रीय महा सचिव शारदा प्रताप शुक्ल, जिला अध्यक्ष सतीश शुक्ला आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेंद्र द्विवेदी, राम सिंह, रोहित शुक्ल, बिमलेश सिंह, उपेंद्र अवस्थी, बिकास अवस्थी, आर्यन सिंह, बेद प्रकाश रावत, रमेश यादव, अमर सिंह, सूर्य भान यादव, चंद्र भूषण सिंह, सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply