धन हानि के कारण, वास्‍तुशास्‍त्र और धन हानि का कनेक्‍शन छिपा है इन 5 बातों में

ओमवीर (प्रताप) एस्ट्रोलाजर, वास्तुशास्त्र कंसलटेंट एंड मोटीवेशनल स्पीकर, समाधान क्लब, हरिद्वार, उत्तराखंड- 

Email- omveersmadhanclub@gmail.com

फाइल फोटो

जनादेश टाइम्स- अध्यात्म टीम-

  • धन हानि के कारण
  • 5 कारण से होता है धन का का नुकसान
  • कभी ना करें यह काम
  • वास्‍तुशास्‍त्र और धन हानि का कनेक्‍शन

वास्‍तुशास्‍त्र में धन की प्राप्ति और नुकसान के लिए कई बार व्‍यक्ति के आसपास की स्थितियों को जिम्‍मेदार माना गया है। कहा जाता है कि अगर हमारे आस-पास की चीजें सही हों तो भाग्‍य भी हम पर मेहरबान होता है। वास्‍तु में ऐसी 5 चीजों के बारे में बताया गया है जिनपर ध्‍यान न द‍िया जाए तो यह जीवन में आर्थिक तंगी ले आती हैं।

1 फटी जेब
वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार कभी भी फटी जेब वाला कपड़ा पहनकर बाहर नहीं जाना चाहिए। कहा जाता है क‍ि फटी जेब दुर्भाग्‍य लेकर आती है। फटी हुई जेब धन के ठहराव में कमी लाती है। व्यवहारिक तौर पर भी देखा जाए तो जेब फटी होने पर धन गिर जाने का डर रहता है। इसलिए अगर जेब फटी हो तो उस वस्त्र को धारण करने से बचना चाहिए।

 2 फटा पर्स
वास्‍तुशास्‍त्र के मुताबिक कभी भी फटा और खाली पर्स नहीं रखना चाहिए क्‍योंकि यह कभी भी अपनी ओर पैसे को नहीं खींचता। इसलिए हमेशा पर्स में कुछ न कुछ पैसे जरूर रखें और अगर यह फट गया हो तो इसे तुरंत ही बदल दें। फटा हुआ पर्स नकारात्मकता को बढ़ता है जिससे गैर जरूरी खर्चे बढ जाते हैं।

 3 बंद घड़ी
अगर अपकी घड़ी खराब हो गई है या उसकी बैट्री काम नहीं कर रही है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें। बंद घड़ी को अपने पास रखना नेगेटिविटी को बढ़ाता है। बंद घड़ी को ना तो कलाई में बांधे और ना पर्स में रखें। यह जीवन में ठहराव को भी दर्शाता है, इसलिए लाइफ में प्रगति के लिए घड़ी को गतिमान रखना चाहिए। अगर आप घड़ी नहीं पहनते हैं तो यह बात आप पर लागू नहीं होती।

4 पुराना टिकट
वास्‍तुशास्‍त्र कहता है कि कभी भी पर्स में यात्रा का पुराना टिकट नहीं रखना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इससे अनावश्यक ही यात्रा का योग बनता रहता है और गैर जरूरी खर्चे होते रहते हैं। इसके साथ ही अपने पर्स में या जेब में पुराने बिल की पर्ची नहीं रखनी चाहिए। इससे भी बरकत नहीं रहती है, धन अकारण ही खर्च होता रहता है

5 फटे हुए नोट
फटे हुए नोट को अपनी जेब में कभी नहीं रखना चाहिए। फटे हुए नोट जेब में होने पर यह और भी फट सकते हैं। इनके कारण अपमानित भी होना पड़ सकता है। वास्तु विज्ञान के अनुसार फटे हुए नोट चिपक लेना चाहिए अथवा घर में कहीं रख देना चाहिए जहां बार-बार नजर ना जाए। इनके अलावा बैग में और पर्स में ब्लेड, छुरी रखने से भी बचना चाहिए।

🌱
🌷

हे कृष्ण

🌷

Leave a Reply