सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में निशाने पर रहें वर्तमान विधायक व बीजेपी सरकार- पूर्व विधायक उदयराज ने साधा निशाना

Photo by- ambrish singh

जनादेश टाइम्स- @ambrishpsingh उन्नाव, पुरवा- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन व सम्मान समारोह में मंगलवार को सपा से चार बार विधायक रहे । पूर्व विधायक उदयराज यादव ने 22 में बाइसकिल की जीत का एलान कर दिया । पूर्व विधायक ने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा यह दोनो केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार ने किसानो व आम जनमानस से सिर्फ झूठ बोल रही है । पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि बीजेपी की राज्य व केंद्र सरकारो ने किसान की आय दोगुनी करने की बात की थी । नौजवानो को नौकरी देने की बात करती थी । भ्रष्टाचार मुक्त करने की बात करती थी । लेकिन मौजूदा केद्र व राज्य की बीजेपी सरकार हर मामले पर फेल साबित हो रही है । इन दोनो केंद्र व राज्य की बीजेपी की सरकार में किसान को न ही आलू का मूल्य सही मिल रहा है और न ही किसान को उसकी फसल का सही मूल्य सरकार दिलवा पा रही है । ऐसे में किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है ।

Photo by- ambrish singh

पुरवा विधान सभा से चार बार तक लगातार जीतने वाले सपा के पूर्व विधायक उदयराज यादव के निशाने पर पुरवा विधान सभा से बसपा से जीतने के बाद, दल बदल कर बीजेपी का दामन थामने वाले मौजूदा विधायक रहे । वही पूर्व विधायक यही नही रूके वह अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो की लम्बी फेहरिस्त लेकर आये पूर्व विधायक उदयराज यादव ने मौजूदा विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि वह घोषणा तीन सौ सड़कों के निर्माण की करतें है मगर अब तक 30 सड़के भी नही बनी । हैरत तो यह कि सड़को की गड्ढा भराई भी नही हुयी । सड़के कैसी है..? बताने की जरूरत नहीं । पूर्व विधायक ने कहा कि हैरानी की बात यह कि जो सड़क उन्होंने अपने कार्यकाल में स्वीकृत कराई थी । माननीय उसे अपनी बताकर अपनी पीठ खुद ही थप-थपा रहें हैं। साथही कहाकि हर 1 किमी पर प्राइमरी स्कूल, डेढ़ किमी पर जूनियर विद्यालय बनवाए कन्याओं की उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय खुलवाया, आईटीआई खुलवाया, विकास हर तरफ दिखता था आज क्या हो रहा है बताने की जरूरत नहीं है । पूर्व विधायक ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए मैन अपने कार्यकाल में 100 बेड का अस्पताल बनवाया था । जो चार साल बाद भी शुरू नहीं हो पाया । बेहतर बिजली व्यवस्था को लेकर उदयराज ने कहा कि 132 केवीए सहित दर्जनों उप केंद्रों की स्थापना करवाई । वही पूर्व विधायक ने सवाल किया कि पीठ थप-थपाने और झूठ फैलाने से कुछ नहीं होगा । उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक उदयराज यादव ने मौजूदा विधायक को हर मोर्चे पर फेल करार दिया और लोगों से 22 में  बाइसकिल को बम्पर वोटों से जिताने की अपील की । साथही आगामी पंचायत चुनाव, क्षेत्र पंचायत चुनाव व जिलापंचायत के चुनाव में सपा के समर्थित प्रत्याशी को जिताने की अपील कार्यकर्ताओ से की । वही इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने जिलाध्यक्ष द्वारा स्वीकृत विधानसभा स्तरीय 51सदस्यीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की।

Photo by- ambrish singh

हरहाल सनद रहे कि कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुईं पूर्व सांसद अन्नू टंडन 22 में सपा की सरकार बनने का दावा किया और कार्यकत्ताओ से अपील की कि सभी लोग पूरी मेहनत व लगन से 22 में बायसिकल की सरकार बनाए । वही सपा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने भी मौजूदा विधायक पर निशाना साधा और कटघरे में खड़ा किया । साथही जिलाध्यक्ष ने 22 में सपा की सरकार बनने का दावा किया । कार्यकर्ता सम्मेलन को ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत, आशीष सिंह यादव, शिवबहादुर पटेल, आशीष पटेल गोलू आदि ने सम्बोधित किया । इस अवसर पर नीरज यादव, रमेश गुप्त, सर्वेश सोनकर, हरिकेश यादव, मो0आसिफ, मोहसिन रजा, पुत्ती सिंह, दिलीप कृष्णा, बिमलेश सिंह, उपेद्र अवस्थी, सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुनील रावत ने किया।

Leave a Reply