भाजपा नेता संजय शुक्ल का जन्मदिन तुम जियो हजारों साल की गूज के साथ मनाया गया

जनादेश टाइम्स- ब्यूरों-

उन्नाव- असोहा- भाजपा नेता संजय शुक्ल का जन्म दिवस पुरवा से लेकर भगवंतनगर तक जोरदार तरीके से मनाया गया । भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके चाहने वालों ने पुरवा , भगवंत नागर , पाटन, कोलुगाढा, अचलगंज, बीघापुर, बक्सर, बेहटा, सेमरी, असोहा, चौपाई, मंगतखेड़ा आदि स्थानों में लोगो ने केक काट कर मनाया । कार्यकर्ताओं ने कई जगह लोगो में लड्डू बांट कर मुंह मीठा कराया, साथही अस्पतालों व गरीबों के बीच जाकर फल व लड्डू वितरित किए । मंडल महामंत्री अर्पित शुक्ल, रितेश अवस्थी, प्रधान मुकेश शुक्ल, प्रधान नरेश त्रिवेदी, रमन, पंकज, दीपांशु सोनी, विमल पंडित, रमेश शुक्ला, अवधेश सिंह, कन्हैया सिंह, संदीप शुक्ल, बेद, मोनू शुक्ल, अरुण सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह केक काट कर जन्म दिवस बड़े ही धूम-धाम व जश्न के साथ मनाया ।

Leave a Reply