लखनऊ- उप्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के पिपराघाट के देवनारायण टोला, शिव टोला, बुटन टोला, दहारी टोला, उपाध्याय टोला, नरवाजोत, तवकल टोला, फल टोला, हनुमान टोला, जोगनी, इमिलिया टोला, मोटी राय सहित तमाम बाढ़ से प्रभावित टोलों का दौरा किया और लोगों को हो रही समस्या को जाना। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि स्थिति बड़ी विकट है रास्ते पानी में विलीन हो चुके है। कोरोना महामारी है लोगों के पास काम नहीं है जबकि सरकार राहत के नाम पर छलावा कर रही है। लोगों का दैनिक कार्य ठप पड़ा है मवेशियों के चारे का संकट है लोगों के पास राशन नहीं है। अजय कुमार लल्लू ने कहा प्रशासन सुस्त है प्रभावित गांवों में प्रशासन और सरकार का कोई भी अमला ग्रामीणों की सुधि के लिए अब तक नहीं पहुंचा है। ग्रामीण सीने तक पानी में आने-जाने को मजबूर है कई जगह नदी होने के नाते नावों का सहारा लेना पड़ रहा है। साथही अजय कुमार लल्लू ने सरकार पर घेरते हुए कहा भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को न छुपाएँ, दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप बन्द करें। सरकार यह समझे कि ‘उड़नखटोले के सर्वे‘ से लोगों को राहत नहीं मिलती। सरकार ध्यान दें और तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ इस दौरान सेवरही ब्लॉक अध्यक्ष ब्यास कुशवाहा, शर्मा यादव, शिवजी जायसवाल, अनिल यादव, शिवपूजन निषाद, ओमप्रकाश कुशवाहा, राजेन्द्र निषाद, दिनेश शर्मा, गोपी यादव सहित तमाम साथी मौजूद रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.