ताहिर दो साल के बाद खाने लगा, डॉ. पुष्पेन्द्र और डॉ. ऋृचा, हास्पिटल आर्टिशन लखनऊ ने किया सफल ऑपरेशन

लखनऊ- जनादेश टाइम्स- ब्यूरों- कानपुर के रहने वाले मोहम्मद ताहिर को मुंह का कैंसर दो साल पहले हुआ था । उसके लिए ताहिर ने कानपुर में सर्जरी कराई, जिसमें उनका दांया गाल और नीचे का जबड़ा निकाल दिया गया । और बाद कीमोथेरपी और रेडियोथेरेपी हुई जिसके बाद ताहिर सही हो गए । परन्तु नीचे का आधा जबड़ा ना होने के कारण वो कुछ भी खाना नहीं खा पा रहे थे । और सिर्फ तरल पदार्थ लेकर जीवित थे।इसके लिए उन्होंने लखनऊ और कानपुर के कई हॉस्पिटल्स में  सलाह ली । परन्तु सिकाई होने की वजह से उनकी सर्जरी के खतरे को देखते हुए सर्जरी नहीं हो पा रही थी । क्योंकि पैर की हड्डी मांस के साथ लेकर जबड़ा बनाया जाना था । जिसमें खून की नसों को गले में माइक्रोवस्क्युलर विधि से जोड़ना था और 8-१० घंटे का ऑपरेशन था । दो साल तक वो पीने वाली चीजों के सहारे बिना खाने के कष्ट में जी रहे थे । अंत में उन्होंने  हास्पिटल आर्टिशन गोमतीनगर लखनऊ के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर पुष्पेन्द्र और डॉक्टर ऋृचा से सम्पर्क कर दिखाया । जिसके बाद हास्पिटल आर्टिशन गोमतीनगर लखनऊ की टीम ने सफल ऑपरेशन किया । ताहिर के इस सफल आपरेशन के बाद अब ताहिर दो साल के बाद खान- खाने लगा है । और ताहिर ने सफल आपरेशन करने के लिए जीवन को सरल बनाने के लिए हास्पिटल आर्टिशन गोमतीनगर लखनऊ की टीम व प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर पुष्पेन्द्र और डॉक्टर ऋृचा को बहुत धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply